ट्रंप ने सीमा पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को नए अधिकार दिए

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 22 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है, जिसके तहत दक्षिण पश्चिमी सीमा पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को नए अधिकार दिए गए हैं। पेंटागन का कहना है कि प्रवासियों की हिंसा से सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के कर्मियों की रक्षा के लिए दक्षिणपश्चिम सीमा पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को नए अधिकार देने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई है।

रक्षा विभाग की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मिशेल बाल्डान्जा ने बुधवार को सीएनएन को कहा कि पेंटागन को ज्ञापन मिला है।


इस ज्ञापन के मुताबिक, व्हाइट हाउस सैनिकों को भीड़ को नियंत्रित करने, अस्थाई तौर पर हिरासत में रखने और सरसरी तलाशी जैसी गतिविधियों की मंजूरी देता है।

इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर बल का प्रयोग करने की भी अनुमति दी गई है।

इस मेमो पर व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली के हस्ताक्षर हैं। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी सैनिक बिना राष्ट्रपति के दिशा निर्देशों के गिरफ्तरी, तलाशी और जब्ती जैसी गतिविधियां नहीं करेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)