TTE ने चलती ट्रेन में कराई गर्भवती महिला की डिलीवरी, रेलवे ने की सराहना

  • Follow Newsd Hindi On  
TTE ने चलती ट्रेन में कराई गर्भवती महिला की डिलीवरी, रेलवे ने की सराहना

बस, ट्रेन, रेलवे स्टेशन आदि में डिलीवरी की खबरे तो आती रहती हैं, लेकिन अब की बार इस खबर में कुछ खास है। दिल्ली डिवीजन के टीटीई ने चलती ट्रेन में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई, जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल, एचएस राणा दिल्ली डिवीजन (Delhi Division) में ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर (TTE) के तौर पर कार्यरत हैं। वह रोजमर्रा की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी रात में ट्रेन में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को डिलीवरी का दर्द होने लगा। ट्रेन में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। महिला की तकलीफ बढ़ती देख एचएस राणा ने उनकी डिलीवरी करने का निर्णय लिया। उन्होंने ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों के साथ मिल कर गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई। डिलीवरी सही से हुई और गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।


टीटीई एचएस राणा के इस काम के लिए उनकी खूब सराहना की जा रही है। इस काम की तारीफ रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने भी की रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर टीटीई एचएस राणा को सराहा। अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय ने लिखा, ‘उनकी नेक दिली और मुसीबत के समय मानवीय पहल ने हमें गौरान्वित कर दिया है।’

बता दें कि रेल मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद टीटीई एचएस राणा की और लोग भी सराहना करने लगे ट्वीट पर कमेंट्स (Comments) और रिट्वीटस (Retweets) की लाइन सी लग गई। उनकी तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘रेलवे कर्मचारी ने पुरस्कृत करने योग्य कार्य किया है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बहुत ही सराहनीय कार्य भाई एचएस राणा द्वारा। हमें आप पर गर्व है। हम सभी रेलवे प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाना चाहिए।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)