तटस्थ स्थानों पर खेलने के फैसले पर पुनर्विचार करेगी प्रीमियर लीग

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 12 मई (आईएएनएस)। प्रीमियर लीग सीजन के बाकी बचे मैचों को घर में या घर से बाहर खेलने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कोई भी क्लब सीजन दोबारा शुरू होने के बाद तटस्थ स्थान पर खेलने के पक्ष में नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियर लीग के सीईओ रिचर्ड मास्टर्स ने इंग्लैंड के शीर्ष 20 फुटबॉल क्लबों के साथ सोमवार को बैठक करने के बाद कहा कि सीजन को पूरा करने के लिए वास्तव में एक मजबूत सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी।


बैठक में प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों को तटस्थ स्थान पर खेलने को लेकर भी चर्चा की गई क्योंकि कई क्लब पहले ही तटस्थ स्थान पर खेलने का सार्वजनिक रूप से विरोध कर चुके हैं।

मास्टर्स ने कहा, ” जाहिर तौर पर, अगर संभव हो तो घर पर खेलने की हमारे सभी क्लबों की प्राथमिकता है। बातचीत जारी है और हम अधिकारियों से उन शर्तों के बारे में बात कर रहे हैं जिनमें हम प्रीमियर लीग को वापस ला सकते हैं। हम सभी बोर्ड से भी सलाह ले रहे हैं।”

प्रीमियर लीग इस सप्ताह के आखिर में खिलाड़ियों और मैनेजरों के साथ भी एक बैठक करेगा।


उन्होंने कहा, ” खिलाड़ियों, कोचों, मैनेजरों, सपोर्ट स्टाफ और पूरे समुदाय की सुरक्षा सदैव हमारी प्राथमिकता रहेगी। जब तक हम खिलाड़ियों और मैनेजरों से बात नहीं करते तब तक कोई फैसला नहीं करेंगे।”

इससे पहले, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को एक जून से इंग्लैंड में एलीट खेलों की बहाली का खाका प्रकाशित किया। प्रीमियर लीग 13 मार्च से ही स्थगित है और जून में इसके शुरू होने की उम्मीद है।

– -आईएएनएएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)