तूफान लिंगलिंग दक्षिण कोरिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| शक्तिशाली तूफान लिंगलिंग, दक्षिण कोरिया के उत्तर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। तूफान के शुक्रवार को सुदूर दक्षिणी दीप जेजू पर दस्तक देने की उम्मीद है। कोरिया मेट्रोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार तूफान लिंगलिंग दोपहर में 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जेजू के दक्षिण-पश्चिम के समुद्र क्षेत्र से गुजरा।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके केंद्रीय दबाव 945 हेक्टोपास्कल व अधिकतम हवा की हफ्तार इसके केंद्र के नजदीक 162 किमी प्रति घंटा है। इसके मजबूत झोके से कार व जहाज पलट सकती है और पेड़ उखड़ सकते हैं।


मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि कुछ दीप क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकता है।

मौसम एजेंसी ने स्थानीय सरकारों और निवासियों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह देते हुए कहा, “द्वीपों और दक्षिणी और पश्चिम तटीय क्षेत्रों में अत्यधिक तेज हवाएं चलेगीं।”

समुद्री मार्ग को रोक दिया गया है। जेजू और देश के अन्य हिस्सों के बीच चलने वाले 14 यात्री जहाजों को रद्द किया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)