तुर्की में आईएस संग रिश्ते पर हिरासत में लिए गए 8 संदिग्ध विदेशी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्तांबुल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्की पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में ऐसे आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनके आतंकी संगठन आईएस संग संबंध रखने की बात कही जा रही है।

राज्य समाचार एजेंसी अनादोलु के मुताबिक, तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में चलाए गए एक अभियान में पुलिस ने सात सीरियाई लोगों को पकड़ा है, जिन पर आईएस की ओर से काम करने के आरोप है।


इसमें आगे कहा गया, पुलिस एक और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा, एक इराकी नागरिक को भी निग्दै के केंद्रीय अनातोलियन प्रांत से हिरासत में लिया गया है। उस पर आईएस संग संबंध रखने के आरोप हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015 से तुर्की में घातक हमलों के लिए आईएस को दोषी ठहराया जा चुका है, जिसमें अब तक 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।


–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)