तुर्की पर हम कड़ा प्रतिबंध लगाएंगे : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सीरिया से अमेरिकी सेना के लौटने पर वहां तुर्की द्वारा हमला किए जाने के बाद अमेरिका तुर्की पर कड़े प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ट्रंप ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, “लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेट्स समेत कांग्रेस के कई सदस्यों से तुर्की पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए बात चल रही है। खजाना तैयार है, अतिरिक्त कानून की मांग की जा सकती है। इस मुद्दे पर यह बहुत बड़ी आम सहमति है। तुर्की ने कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। जुड़े रहिए।”

प्रतिबंधों पर राष्ट्रपति के ट्वीट से पहले रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने संकेत दिए कि तुर्की सेना सीरिया में युद्ध अपराध कर सकती है।


एस्पर ने सीबीएस कार्यक्रम ‘फेस द नेशन’ में कहा कि तुर्की युद्ध अपराध करता प्रतीत हो रहा है, जिसमें कुर्दिश बलों के खिलाफ हमले के दौरान पकड़े गए लड़ाकों को मारना भी शामिल है।

एस्पर ने कहा, “यह भयावह परिस्थिति है। हम इसकी निंदा करते हैं और इसकी निंदा की है। हमने तुर्की को बताया है कि कुछ न्यायोचित बातें भी हैं जो हो सकती हैं। इसे कौन कर रहा है, यह फिलहाल अस्पष्ट है।”

उन्होंने कहा, “मैं इसे स्पष्ट कर दूं, इसकी इजाजत अमेरिका नहीं दे रहा है। यह कार्रवाई तुर्की ने की है। हमारे विरोध, हमारे आग्रह के बावजूद तुर्की ने उत्तरी सीरिया पर चढ़ाई करने का फैसला किया है।”


रक्षा सचिव ने कहा कि ट्रंप ने उत्तरी सीरिया से सभी सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दे दिया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)