तुर्की विदेश मंत्रालय के 249 कर्मी होंगे गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा (तुर्की), 20 मई (आईएएनएस)| तुर्की के अभियोजकों ने सोमवार को गुलेन मूवमेंट के साथ संदिग्ध लिंक को लेकर विदेश मंत्रालय के 249 कर्मियों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

अंकारा के मुख्य अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक जांच में 2010 और 2013 के बीच समूह के सदस्यों के पक्ष में विदेश मंत्रालय की प्रवेश परीक्षाओं में अनियमितता पाई गई।


इसमें कहा गया है कि मामले में 91 लोगों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है।

अमेरिका के एक उपदेशक फेतुल्ला गुलेन पर आरोप है कि उन्होंने एक योजना बना कर 15 जुलाई 2016 को एक असफल तख्तापलट करने की कोशिश की।

इसके बाद से हजारों लोगों को जेल में डाल दिया गया है, जबकि कुछ 150,000 सिविल सेवकों, सैन्य कर्मियों और अन्य लोगों को नौकरी से या तो बर्खास्त कर दिया गया है या निलंबित कर दिया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)