उम्मीद है, सरकार अयोध्या में अब भव्य राम मंदिर बनाएगी : तोगड़िया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि सरकार अब अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण करेगी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (अहिप) के संस्थापक अध्यक्ष तोगड़िया ने कहा, “हिंदू 450 सालों से ज्यादा समय से भगवान राम के जन्मस्थान पर राम मंदिर के निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लाखों हिंदुओं ने अपने जीवन, करियर और परिवारों का बलिदान किया है।”

उन्होंने कहा, “आज, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने श्रीराम मंदिर के लिए वही जमीन दी, जो इन बलिदानों को श्रद्धांजलि है। अब केंद्र सरकार भी सभी हिंदुओं के बलिदान, योगदान का सम्मान करते हुए भव्य मंदिर बनाएगी, ऐसा विश्वास है। सभी से आह्वान है कि शांति और सौहार्द बनाए रखें।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)