Victory Day Parade: रूस के विजय दिवस परेड में शामिल हो सकते हैं ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  
Victory Day Parade: रूस के विजय दिवस परेड में शामिल हो सकते हैं ट्रंप

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मई 2020 में रूस के विजय दिवस सैन्य परेड में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि वह इसके समय के कारण इसमें शामिल होने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, “यह हमारे अभियान के बीच में है, लेकिन मैं निश्चित रूप से इसके बारे में सोचूंगा।”

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप द्वारा रूस का दौरा किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘युद्ध के अंत का जश्न मनाने वाला एक बहुत बड़ा डील’ है।


उन्होंने कहा, “यह राजनीतिक मौसम के बीच में है, इसलिए मैं देखूंगा कि क्या मैं इसमें शामिल हो सकता हूं। लेकिन मैं जाना पसंद करूंगा.अगर जा सका तो।”

रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जून में कहा था कि पुतिन ने ट्रंप को मास्को में विजय दिवस कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

2020 के कार्यक्रम 1945 में नाजी जर्मनी पर मित्र देशों की जीत की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक होगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)