उम्र से फिल्म निर्माण की शैली नहीं बदलेगी : तकाशी मुराकामी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| जापानी फिल्मकार तकाशी माईक ने हॉरर, एक्शन-कॉमेडी, ड्रामा, पारिवारिक या बच्चों की फिल्मों जैसी कई शैली में अपना हाथ आजमाया है।

हालांकि उनकी फिल्मों में हिंसा का अधिक प्रयोग होता रहा है और यही उनकी फिल्मों में आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। तकाशी अगले साल 60 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनका कहना है कि उम्र से उनकी फिल्म निर्माण की शैली प्रभावित नहीं होगी और इसके साथ ही भविष्य में उनके लिए और भी क्या है इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।


उनकी फिल्म ‘डेड ऑर अलाइव’ व ‘इची द किलर’ में हिंसा तीव्र मात्रा में है। जब उनसे पूछा जाता है कि क्या अगले साल जब वह 60 साल के हो जाएंगे तो क्या उनकी फिल्मों में हिंसा का प्रभाव कम हो जाएगा? इसके जवाब में तकाशी ने आईएएनएस को बताया, “कुछ भी नहीं बदलेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “यह उस वक्त का घटनाक्रम क्या है उस पर निर्भर करेगा। मेरी ऐसी कुछ खास महत्वाकांक्षा या सपने नहीं हैं। देखेंगे क्या होता है। मैं रास्ते में जो भी चीजें आती हैं मैं उन्हें लेकर आगे बढ़ता जाता हूं।”

उनकी नई फिल्म ‘फर्स्ट लव’ गैंग वॉर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक लव स्टोरी है। पिछले महीने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में यह फिल्म दिखाई गई थी। महोत्सव में शामिल हुए कई लोगों के मुताबिक, उनकी यह फिल्म बेहद मनोरंजक है। क्या वह भी ऐसा सोचते हैं?


इसके जवाब में तकाशी ने कहा, “दर्शकों का मूल्यांकन ही सबकुछ है, तो हां, मैं उनकी इस राय से सहमत हूं।”

साल 1991 में अपने डेब्यू के बाद से तकाशी ने सैकड़ों नाटक, वीडियो और टेलीविजन परियोजनाओं का भी निर्माण किया है जो अब भी जारी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)