Union Budget 2019 : निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, इन फैसलों पर रहेगी नजर

  • Follow Newsd Hindi On  
Union Budget 2019: बजट में कृषि को गति मिलने की उम्मीद, इन योजनाओं में हो सकता है सुधार

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला बजट लोकसभा में पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। वैश्विक स्तर पर नरमी और मानसून की चिंता के बीच बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है। सरकार बजट में किसानों और मिडिल क्लास परिवारों को खास तोहफा दे सकती है। एक ओर जहां किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार नई स्कीम लागू करने के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को बढ़ाकर 8000 रुपये कर सकती है। राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिये कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि नौकरीपेशा लोगों के लिये महत्वपूर्ण आयकर के मोर्चे पर कर स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। 2019-20 के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने की घोषणा की गयी थी। फिलहाल 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत, 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से ऊपर आय पर कर की दर 30 प्रतिशत है।


जल संरक्षण पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण पर जोर देने को भी इस बजट में शामिल किया जा सकता है। जल संरक्षण पर सरकार के जोर तथा 2024 तक हर घर को नल से पानी उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना के साथ बजट में इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Union Budget 2019 : जानिए देश के पहले बजट से अब तक का इतिहास, इससे जुड़ी रोचक बातें

एससी, एसटी और ओबीसी लोगों को मदद की पहल

सबका साथ, सबका विकास के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों द्वारा आरंभ किए गए उद्यमों को सहायता प्रदान की भी पहल कर सकती हैं।  आम चुनावों के लिये जारी घोषणापत्र में भाजपा ने इसका वादा किया था।


खाद्य सब्सिडी हो सकती है सीमित

खबरों के अनुसार बजट में सरकार खाद्य सब्सिडी को सीमित करने के लिए कदम उठा सकती है। इसके साथ रोजगार सृजित करने वाली नई इकाइयों को प्रोत्साहित करने और केवल वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही छोटी इकइयों को हतोत्साहित करने के लिए कदम उठाया जा सकता है।

आर्थिक वृद्धि दर बढ़ाने पर जोर

वैश्विक आर्थिक नरमी और मौसम विभाग के देश के कुछ भागों में बारिश सामान्य से कम रहने की आशंकाओं के बीच यह बजट आ रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर पांच साल के न्यूनतम स्तर 6.8 तक गिर गई। चालू वित्त वर्ष के दौरान इसे फिर से सात प्रतिशत से ऊपर पहुंचाने का दारोमदार बजट पर होगा।

रोजगार और अर्थव्यवस्था पर  फोकस

बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है। राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिए कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए महत्वपूर्ण आयकर के मोर्चे पर टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। 2019-20 के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने की घोषणा की गई थी। फिलहाल 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत, 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से ऊपर आय पर कर की दर 30 प्रतिशत है।

राजकोषीय स्थिति को मजबूत बनाना

सरकार के समक्ष एक तरफ राजकोषीय स्थिति को मजबूत बनाने की जरूरत होगी तो दूसरी तरफ चुनावों में जनता से किये गये वादों को पूरा करने की दिशा में पहल करनी होगी। भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनावों से पहले जारी घोषणापत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को देने और लघु एवं सीमांत किसानों को 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने का वादा किया गया है। हालांकि, मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में इस दिशा में पहल कर दी है।

बजट में निवेश के नियमों को उदार बनाने पर हो सकता है जोर

खबरों के अनुसार बजट में निजी क्षेत्र का निवेश, मांग और निर्यात बढ़ाने पर खास जोर दिया गया है। आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये वित्त मंत्री निवेश आकर्षित करने के इरादे से नियमों को उदार बनाने के प्रस्ताव कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें :Union Budget 2019 : जानिए शाम 5 बजे पेश होने वाले बजट का क्यों और कब बदला गया समय

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)