Budget 2020 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्‍त, संसद में वित्त विधेयक पारित

  • Follow Newsd Hindi On  
Budget 2020 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्‍त, संसद में वित्त विधेयक पारित

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज 11 बजे लोकसभा में मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। बजट ऐसे समय पेश किया जा रहा है जब अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है। इस वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह दर 11 साल में सबसे निचली वृद्धि होगी। सीतारमण को बजट में 2025 तक देश को पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में पहल करनी होगी।

Live Updates:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्‍त, संसद में वित्त विधेयक पारित


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे बड़ा भाषण दिया है। ढाई घंटा लंबा भाषण देने के बाद उनके गले में कुछ दिक्कत हुई जिसके बाद उन्होंने अपना बाकी भाषण सदन के पटल पर रख दिया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों ने अपील करते हुए कहा कि वो अपना बजट रख दें।


LIC में अपना हिस्सा बेचेगी सरकार


निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। बैंक में जमाकर्ता की गारंटी को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। अभी तक बैंक में पैसा डूबने की स्थिति में जमाकर्ता को अधिकतम एक लाख रुपये तक दिए जाते थे।


रेलवे की जमीन पर स्थापित होंगे बड़े सोलर पावर प्लांट


निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को लागू करने के लिए अरुण जेटली को किया याद


हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं- वित्त मंत्री सीतारमण


दो वर्षों में 60 लाख से अधिक करदाताओं को जोड़ा गया


केंद्रीय कैबिनेट से मिली बजट को मंजूरी, थोड़ी देर में पेश होगा आम बजट

केंद्रीय कैबिनेट से बजट 2020 को मंजूरी मिल गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में संसद में बजट पेश करेंगी।


बजट बताएगा भाजपा को दिल्लीवालों की कितनी परवाह- अरविंद केजरीवाल

बजट पेश होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, “दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।”


दिल्ली: आम बजट की कॉपियां संसद भवन लाई गईं


राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं वित्र मंत्री

बजट पेश करने से पहले वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। वहीं बजट को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है और अब केंद्रीय कैबिनेट में बजट पास होगा। वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन के लिए निकल चुकी हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)