बाढ़ पीड़ितों का हाल देख बोले गिरिराज- सुसाइड करने का मन करता है, तो JDU नेता ने कहा- रोका किसने है

  • Follow Newsd Hindi On  
बाढ़ पीड़ितों का हाल देख बोले गिरिराज- सुसाइड करने का मन करता है, तो JDU नेता ने कहा- रोका किसने है

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) का एक बयान उनपर भारी पड़ रहा है। दरअसल रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय (Begusarai) में बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, “बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखकर आत्महत्या करने का मन करता है।” गिरिराज सिंह के इस बयान को राज्य सरकार के खिलाफ समझा गया था। इस पर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा हैं कि आपको ऐसा करने से किसी ने रोका हैं क्या?

मंत्री ने कहा- आत्महत्या गलत विचार, मगर किसी को रोक नहीं सकते

गिरिराज सिंह के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि आत्महत्या गलत काम हैं और ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। लेकिन दुनिया में अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करने पर उतारू हो जाये तो उसे कौन रोक सकता है? साथ ही जदयू नेता ने कहा कि गिरिराज सिंह सच नहीं जानते क्योंकि जिस राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नहीं कई बार कहा है कि खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है, वहां ऐसे विवाद को तूल नहीं देना चाहिए। जदयू नेता श्रवण के अलावा बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णानंदन वर्मा ने कहा कि गिरिराज केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे अजीब बयान देते हैं।


गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे के कई वीडियो जारी किए थे। इन वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच ना केवल राहत सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है बल्कि लोगों में काफी असंतोष है।

बाढ़ का जायजा लेने के दौरान लगाई थी SDO को फटकार

गौरतलब है गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के दौरान रविवार को जिले के तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी निशांत को फटकार लगायी थी। दरअसल मंत्री के बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों के पैदल निरीक्षण के दौरान तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी अपने वाहन में बैठे रहे। नाराज गिरिराज ने तेघडा अनुमंडल अधिकारी के बारे में कहा ‘वे बडे़ आदमी हैं, गाडी से उतरेंगे कैसे, बाबू हैं।’ वाहन से उतरने के बाद अनुमंडल अधिकारी जब केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचे तो उन्होंने फटकार लगायी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आपकी जितनी तारीफ रास्ते भर हमने सुनी है, वो दोबारा नहीं सुनें। इस तारीफ से बचें। बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। सारे लोग आपके विरोध में बोल रहे हैं।

‘उन्होंने तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी से कहा ‘अगर इस इलाके के पांच पंचायतों के लिए राहत शिविर नहीं लगा तो मैं आपके समक्ष धरना दूंगा। हम जनप्रतिनिधि हैं और आपका दायित्व हमसे भी ज्यादा बनता है।’ गिरिराज ने तेघडा अनुमंडल अधिकारी को चेताते हुए कहा ‘गलतफहमी में मत रहिए और अपने आपको अनुमंडल अधिकारी के दायरे में रखें।’


गिरिराज सिंह ने दिए राजनीति से संन्यास के संकेत, कहा- मेरा मकसद अब पूरा हुआ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)