UP board result 2019: यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में परिणाम जारी करने की तिथि की घोषणा की।

यूपी बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर और इलाहाबाद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम तैयार कर लिया गया है। परिणाम को क्रास चेक किया जा रहा है। 2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।


स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in  पर चेक कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी,  जबकि  कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुईं और 2 मार्च को समाप्त हुई थी।

ऐसे देख सकते हैं परिणाम

1: आपको वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा।

2:  वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।


3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।

4: अब आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑफट ले पाएंगे।

आपको बता दें कि जिन छात्रों को ऐसा लगता है कि उन्‍होनें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन उन्‍हें कम अंक मिले, वे पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस ,साल बोर्ड ने पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन फीस 100 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है. इसके अलावा फेल होने वाले स्टूडेंट् कम्‍पार्टमेन्‍ट परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

पिछले साल 29 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ था। परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)