मेनका गांधी का विवादित बयान: मुस्लिम वोटर्स से कहा, मुझे कम वोट मिले तो मेरा रवैया भी वैसा ही रहेगा

  • Follow Newsd Hindi On  
मेनका गांधी का विवादित बयान: मुस्लिम वोटर्स से कहा, मुझे कम वोट मिले तो मेरा रवैया भी वैसा ही रहेगा

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम समाज को लेकर ऐसी अपील की जिसे विवादित बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं मुसलमानों के बिना समर्थन के जीतती हूं और उसके बाद वे मेरे पास किसी काम के लिए आते हैं तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा।’

भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी ने मुस्लिम समाज को इशारे-इशारे में चेतावनी भरे लहजे में वोट देने की अपील की है। एक मुस्लिम बहुल गांव में सभा करने पहुंची मेनका गांधी ने कहा कि हम खुले हाथ और खुले दिल के साथ आए हैं। आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी। ये इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। अब आपको जरूरत के लिए नींव डालना है, तो सही वक्त है।


दरअसल भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन के पैतृक गांव तुराबखानी में आयोजित सभा में मेनका गांधी इतने पर ही नहीं ठहरीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं जीत रही हूं, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं तो आपको भी आगे आना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव जीत जाऊंगी, उसके बाद आपको भी मेरी जरूरत पड़ेगी। इस जरूरत की नींव डालनी होगी। चुनाव के बाद जब मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे 100 वोट मिले या 200 वोट मिले, तो जब आप काम के लिए आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही रहेगा।’

मेनका गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (KRK) ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। कमाल आर खान (KRK) ने लिखा है, ‘चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वोट पाने के लिए वोटरों को इस तरह धमकाना क्या सही है? यह डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी?



BJP अध्यक्ष शाह ने कहा- हिंदुओं, सिखों और बुद्ध को छोड़ सारे घुसपैठियों को खदेड़ देंगे, सरदार का जवाब वायरल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)