उप्र : अगवा टाइल्स कारोबारी को छुड़ाया गया, 5 बदमाश गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने रविवार तड़के कालिंजर किले के जंगल में बदमाशों से हुई कथित मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 21 सितंबर से अगवा टाइल्स व्यापारी को भी इनके चंगुल से सकुशल मुक्त कराने का भी दावा किया है।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद की ओर से नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि रविवार तड़के करीब पांच बजे से कालिंजर किले के नीचे जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच ढाई घंटे चली मुठभेड़ में 21 सितंबर को बांदा शहर से फिल्मी स्टाइल में अगवा टाइल्स कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर उर्फ नीलू को सकुशल मुक्त करा लिया है और पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली हाथ में लगने से स्वात टीम के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह घायल हुए हैं, जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश राजेंद्र के पैर में लगी है। इंस्पेक्टर और बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)