उप्र : भड़काऊ पोस्ट के लिए बांदा में 2 और गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 बांदा, 10 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के कथित आरोप में रविवार को दो और युवकों को गिरफ्तार किया है।

  पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, “अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया फेसबक पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में जसपुरा पुलिस ने मदन सिंह और नरैनी पुलिस ने आशीष उपाध्याय नामक युवक को गिरफ्तार किया है।”


उन्होंने बताया कि इसके अलावा अतर्रा थाने के गुमाई गांव निवासी एक युवक प्रदीप अवस्थी को भड़काऊ पोस्ट के लिए रामपुर जिले की पुलिस ने अपने यहां गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लेने बांदा पुलिस वहां गई हुई है।

उन्होंने बताया कि “सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बांदा शहर की अलीगंज पुलिस चौकी में एक कम्युनिकेशन हब बनाया गया है। किसी भी समुदाय या समूह को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

उल्लेखनीय है कि बदौसा पुलिस ने शनिवार शाम फेसबुक में इसी तरह की पोस्ट के आरोप में जयकरन सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार किया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)