उप्र : एसआई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

 चित्रकूट, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक (एसआई) द्वारा बालू ढो रहे ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने आरोपी एसआई को निलंबित कर जांच सीओ को सौंप दिया है।

  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने रविवार को बताया, “सोशल मीडिया में वायरल वीडियो चार दिन पुराना है, जिसमें कर्वी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) दिनेश सिंह बालू ढो रहे एक ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेते दिखाई व सुनाई दे रहे हैं। एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और जांच कर्वी नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रजनीश यादव को सौंप दी गई है।”


उन्होंने बताया, “ट्रैक्टर चालक की पहचान कर्वी कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद रोड निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। उससे आरोपी एसआई बालू ढोने के एवज में 100-100 रुपये के 10 नोट यानी 1000 रुपये ले रहा है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)