उप्र : एसबीआई का फील्ड ऑफिसर मृत पाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक फील्ड ऑफिसर को उसके घर पर मृत पाया गया। उसके सिर में गोली लगी थी।

रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक चैतन्य का करीब दो महीने पहले गोरखपुर से बिजनौर तबादला हो गया था। वह वर्तमान में नजीबाबाद में एसबीआई की सहानपुर शाखा में तैनात थे।


हत्या के बारे में तब पता चला जब घर के मालिक ने दरवाजा खटखटाया और फ्लैट को अंदर से बंद पाया। उसने तुरंत पुलिस को फोन किया।

चैतन्य को एक लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मारी गई थी। घर अंदर से बंद था और उसका शव बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा था, उसके पैरों के पास पिस्तौल पड़ी थी।

नजीबाबाद एसएचओ संजय पांचाल ने कहा, “वह किराए के घर में रह रहा था। प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पिस्तौल लाइसेंसी है। लेकिन हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह उसकी खुद की थी या उसने किसी और से उधार ली थी।”


उन्होंने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हमने चंपारण (बिहार) में रहने वाले उनके परिवार को सूचित कर दिया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)