Uttar Pradesh: बिजनौर में 7 बंदरों की करंट लगने से मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: बिजनौर में 7 बंदरों की करंट लगने से मौत

बिजनौर जिले में एक नलकूप से पानी पीते समय करंट वाले सबमर्सिबल पाइप के संपर्क में आने से 7 बंदरों की मौत हो गई।

बिजनौर के बघवारा गांव के एक सरकारी स्कूल में सोमवार शाम को उस समय यह घटना हुई जब बिजली का पंप चालू था। माना जा रहा है कि पंप में खराबी के कारण पाइप बिजली वाले तार के संपर्क में आ गया था, जिससे बंदरों को करंट लग गया।


ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दुर्घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में वन विभाग की टीम ने भी उस जगह का निरीक्षण किया।

बिजनौर के प्रभागीय वनाधिकारी एम. सेम्मरन ने कहा, बंदरों का एक झुंड नलकूप पर पानी पीने के दौरान एक करंट वाले पाइप के संपर्क में आ गया था। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में एक-एक कर सभी 7 की मौत हो गई। मामले की जांच चल रही है।

–आईएएनएस


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)