उप्र में कोराना के 3,071 मरीज भर्ती, अब तक 62 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित लोगों में से अब तक 62 की मौत हो चुकी और 3071 पॉजिटिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। गुरुवार को 73 नए मामले सामने आए हैं।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 670, लखनऊ में 237, गाजियाबाद में 116, नोएडा में 193, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 292, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 117, वाराणसी में 77, शामली में 29, जौनपुर में 8, बागपत में 18, मेरठ में 184, बरेली में 11, बुलंदशहर में 57, बस्ती में 36, हापुड़ में 54, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 178, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 12, सहारनपुर में 205, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 17, महाराजगंज में 7, हाथरस में 9, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 47, औरैया में 13, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 35, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 15 तो मथुरा में 38 लोग संक्रमित हैं।


इसी तरह बदायूं में 16, रामपुर में 27, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 32, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 22, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 30, मैनपुरी में 11, गोंडा में 10, मऊ में 1, एटा में 12, सुल्तानपुर में 4, अलीगढ़ में 53, श्रवास्ती में 8, बहराइच में 15, बलरामपुर में 2, अयोध्या में 1, जलौन में 8, झांसी में 15, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 2, सिद्धार्थनगर में 20, देवरिया में 2, महोबा में 2, कुशीनगर में 2, अमेठी में 3 और चित्रकूट में भी 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 62 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। राहत की बात यह कि अब तक 1250 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक 67 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। हालांकि इनमें से 6 जनपद अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं और 6 जिलों में अब तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना के 4584 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।


प्रसाद ने बताया कि बुधवार को 2199 सैंपलों को मिलाकर 459 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया, जिसमें 28 पूल सैंपल पॉजिटिव मिले। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है। बुधवार को प्राइवेट और सरकारी लैबों में 1 लाख 10 हजार 534 सैंपलों की जांच की गई है। आइसोलेशन वार्ड में 1929 लोगों को रखा गया है, जबकि क्वारंटीन सेंटर में 10797 लोगों को रखा गया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने वाले सभी लोगों में 75़ 16 प्रतिशत पुरुष और 24़ 84 प्रतिशत महिलाएं हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि वर्तमान में वेंटिलेटरों की संख्या 1300 हो गई है, जिन्हें प्रदेश के सभी जनपदों में उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नन-कोविड केयर में लगे प्राइवेट अस्पतालों को बिना किसी भय के लोगों का उपचार करना चाहिए। हालांकि इस दौरान उन्हें कोविड केयर के सभी मानकों का पालन करना जरूरी होगा। साथ ही ऐसे अस्पताल जो आयुष्मान भारत की दर पर लोगों को आपातकालीन सेवा मुहैया करा रहे हैं, उन्हें पीपीई किट व मास्क पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)