लोकसभा चुनाव 2019: UP में पांचवे चरण की 14 सीटों के लिये मतदान शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: UP में पांचवे चरण की 14 सीटों के लिये मतदान शुरू

लखनऊ | लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में उप्र के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया।

इस चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट डाले जा रहें हैं।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी हैं। मतदान स्थलों पर होने वाले मतदान की निगरानी के लिए 1,361 डिजिटल एवं 1,521वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,778 पोलिंग बूथों की वेब कास्टिंग कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी संसदीय क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 2,143 माइक्रो ऑब्जर्वर, 2,145 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल और 262 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 80 सहायक व्यय प्रेक्षकों सहित 14 सामान्य, आठ पुलिस और 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात हैं। निष्पक्ष और सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए 125008 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बल और पीएसी के जवान भी तैनात किये गए हैं।

गौरलब है कि पांचवें चरण के चुनाव पर सबकी निगाहें इसलिए हैं क्योंकि इसमें राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, जितिन प्रसाद, निर्मल खत्री और ब्रजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गजों का सियासी भविष्य तय होगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)