UPSC Prelims 2020 Admit Card: यूपीएससी ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें कोविड-19 से जुड़ें निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CS Pre Exam 2020: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइन्स

UPSC Prelims 2020 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएसी (Union Public Service Commission, UPSC) ने आज सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in – पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।  कैंडीडेट्स या तो अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएसी 4 अक्टूबर को सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करवाएगी। इसलिए कैंडीडेट्स समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें ताकि किसी भी तरह की गलती होने पर समय रहते यूपीएससी को सूचित किया जा सकें। डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड को परीक्षा तक संभाल कर रखें।


यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कोरोना (Corona) काल के बीच आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से बचाव के लिए कई दिशा-निर्देशों का पालन भी करना होगा।

कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों के बारे में – 

-परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने साथ एक छोटी सैनिटाइजर की बोतल लानी होगी।


-सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र आना होगा।

-बिना मास्क के किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

-वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों को मास्क हटाना होगा।

-परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ( सुबह की शिफ्ट में 09:20am और दोपहर की शिफ्ट में 02:20pm) ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।

-जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा लिखने में मदद के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है, तो स्क्राइब के अलग एडमिट कार्ड के साथ ही उसे अनुमति मिलेगी। स्क्राइब के ई-एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे।

-अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों — प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार– में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)