उत्तर प्रदेश में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, पायलट सुरक्षित

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर-प्रदेश में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भारतीय वायुसेना(IAF) का लड़ाकू विमान जैगुआर क्रैश हो गया। इंजन में तकनीकी खराबी के चलते विमान हेतिमपुर गांव के खेतों में क्रैश हो गया। विमान ने सोमवार सुबह गोरखपुर के हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसमें दो पुरुष पायलट सवार थे। विमान में खराबी आते ही पायलट ने विमान का पैराशूट खोल दिया। पैराशूट के जरिए पायलटों ने अपनी जान बचा ली। हादसे के कारण विमान जमीन में धंस गया और आग लग गई। मौके पर सैंकड़ों किसान जमा हो गए। पायलट ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेना का एक हेलीकॉप्टर और अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए थे। घंटो की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि हादसे की वजह अधिकारी तलाशने में जुटे हुए हैं।

इससे पहले बागपत में क्रैश हुआ था वायुसेना का विमान


इससे पहले 5 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश के बागपत में भारतीय वायुसेना का डोर्नियर विमान अभ्यास के दौरान इंजन में खराबी के चलते रंछाड़ गांव के जंगल में क्रैश हो गया था। डोर्नियर विमान ने शुक्रवार सुबह 9:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी और इसमें एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे। बता दें कि डोर्नियर विमान में खराबी आते ही महिला पायलट श्वेता ने डोर्नियर का पैराशूट खोल दिया था। पैराशूट के जरिए डोर्नियर को खेत में उतारा जा रहा था, लेकिन सामने पेड़ आ जाने के कारण सामने वाला हिस्सा जमीन में धंस गया था। मौके पर सैंकड़ों किसान जमा हो गए थे।



(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)