UP: मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस पलटी, एक की मौत, 20 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल चुनाव संपन्न कराकर लौट रही चुनावी टीम की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें एक मतदान कर्मी की मौत हो गई।

अमेठी जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र 184 में मतदान कार्य समाप्त करने के बाद मतदान स्थल 233, 234, 241, 242, 243 और 244 के मतदानकर्मी EVM व VVPAT को लेकर रवाना हुए। बस से मुसाफिरखाना गौरीगंज रोड होते हुए नेता रोड जामों-गौरीगंज मार्ग से जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी पीजी कालेज व मनीषी महिला महाविद्यालय के लिए निकले थे। रास्ते में नेता रोड स्थित आनापुर गांव के पास अचानक एक तेज मोड़ आ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर बगल की खाई में पलट गया। हादसे में मतदान कार्मिक ओमप्रकाश की मौत हो गई, जबकि हादसे में नौ पीएसी के जवानों समेत 20 मतदानकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल भेज दिया गया। अधिकांश को उपचार के बाद उनके घर भेज दिया। अधिकारियों ने सभी ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया।


वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायल कर्मिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)