UP: सरकारी स्कूल में ‘लब पे आती है दुआ…’ प्रार्थना पर VHP नाराज, शिकायत पर हेडमास्टर निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर को स्थानीय विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के नेताओं द्वारा शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया। शिक्षक पर आरोप था कि सुबह की प्रार्थना में बच्चों से अल्लामा इकबाल की कविता “लब पे आती है दुआ..” का पाठ कराया जाता था। इन संगठनों का तर्क था कि यह धार्मिक कविता है और मदरसों में गाई जाती है।

सारे जहाँ से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा.. नज्म लिखने वाले मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल ने 1902 में यह कविता ‘लब पे आती है दुआ..’ लिखी थी।


खबरों के अनुसार, विहिप और बजरंग दल की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार ने जांच की। पूछताछ में पता चला कि आमतौर पर स्कूल में बच्चे सुबह की सभा के दौरान यह कविता गाते थे।

पीलीभीत के जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया क्योंकि वह छात्रों से राष्ट्रगान नहीं गवा रहे थे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा- “अगर हेडमास्टर एक और कविता भी छात्र को पढ़ाना चाहते थे, तो उन्हें अनुमति लेनी चाहिए थी। अगर वह छात्र से इस कविता का पाठ कराते हैं और राष्ट्रगान नहीं गवाते हैं, तो उसके खिलाफ अपराध है।”

फुरकान का आरोपों से इनकार

वहीं निलंबति शिक्षक फुरकान अली ने इन आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इकबाल की कविता ‘लब पे आती है दुआ…’ कक्षा 1 से 8 तक उर्दू सिलेबस का हिस्‍सा है। उन्‍होंने कहा, “VHP और हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने स्‍कूल और कलेक्‍ट्रेट के बाहर मुझे हटवाने के लिए प्रदर्शन किए। मैंने सिर्फ एक कविता जो सरकारी स्‍कूल के सिलेबस का हिस्‍सा है, गवाई। मेरे छात्र सुबह की असेंबली में ‘भारत माता की जय’ जैसे देशभक्ति के नारे भी लगते हैं।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)