उत्तर प्रदेश: 7 चरण में होगा लोकसभा चुनाव का मतदान, पहला चरण 11 अप्रैल को

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश: 7 चरण में होगा लोकसभा चुनाव का मतदान, पहला चरण 11 अप्रैल को

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 7 चरण में होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। मतगणना 23 मई को एक साथ होगी।

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतदान पहले से सातवें चरण तक होगा। पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 8 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 10 सीटों के मतदाता अपना-अपना वोट डालेंगे। यूपी में चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीट पर मतदान होगा।


पांचवें चरण में छह मई को 14 सीट के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। उत्तर प्रदेश में छठें चरण में 12 मई को मतदान होगा। इस चरण में 14 सीट पर मत पड़ेंगे। सातवें तथा अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीट पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी।

उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक सीटों वाला राज्य है। जहां सात चरणों में चुनाव होगा। कुल सीटों की संख्या 80 है। प्रदेश के पूर्व क्षेत्र में कुल सीटों की संख्या 40 है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 39 है। 2014 में हुए लोक सभा चुनाव में प्रदेश की कुल सीटों में सर्वाधिक 73 सीटों में बीजेपी गठबंधन के खाते में गई थीं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)