VIDEO: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मिड-डे मील के नाम पर बच्‍चों को मिल रही नमक-रोटी

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मिड-डे मील के नाम पर बच्‍चों को मिल रही नमक-रोटी

यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिले के एक प्राथमिक स्‍कूल में बच्‍चों को मिड-डे मील (Mid day meal) के नाम पर नमक और रोटी परोसी जा रही है। बच्‍चों को नमक और रोटी बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के बाद दो शिक्षकों को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

घटना मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्‍लॉक के सियूर प्राथमिक विद्यालय की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्‍चे जमीन पर बैठे हैं और थाली में उन्‍हें मिड-डे मील के रूप में नमक और रोटी परोसी जा रही है। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि इस स्‍कूल में अक्‍सर बच्‍चों को खाने के नाम पर नमक रोटी या नमक और भात दिया जाता है।उनका कहना है कि इस स्‍कूल में कभी-कभी ही दूध आता है और उसे भी बांटा नहीं जाता है। फल तो कभी बच्‍चों को बांटे ही नहीं जाते हैं। पिछले कई सालों से यह सिलसिला स्‍कूल में जारी है।


इस बीच मिर्ज़ापुर के डीएम अनुराग पटेल ने बच्‍चों को नमक और रोटी बांटने के आरोपी शिक्षकों को सस्‍पेंड कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। उनका जवाब आने के बाद संतोषजनक उत्‍तर नहीं मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


मिड-डे मील : 5 राज्यों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना

बिहार: मिड-डे मिल में थी छिपकली, खाना खाते ही बीमार हुए 60 बच्चे, इलाज जारी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)