Uttar Pradesh: जिस घर में चोरी करने गया चोर वहीं लग गई उसकी नौकरी, जानें क्या है पूरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: जिस घर में चोरी करने गया चोर वहीं लग गई उसकी नौकरी, जानें क्या है पूरा मामला

हमारे आस पास से आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों में चोरी करने वाला पकड़ा जाता है। लेकिन अगर चोर का मन अचानक बदल जाए और वह चोरी किया हुआ सामान माफी के साथ लौटा दे तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मेरठ के मोदीपुरम से।

यहां रालोद जिलाध्यक्ष राहुल के फार्म हाउस से हजारों का सामान चोरी कर लिया गया था। लेकिन इसके बाद चोर ने खुद चोरी का सामान लौटाते हुए माफी के साथ नौकरी भी मांग ली। राहुल ने भी आरोपी के इस व्यवहार के कारण उसे अपने फार्म हाउस पर ही नौकरी पर रख लिया।


बता दें कि एनएच-58 पर पल्लवपुरम थाना अंर्तगत रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव का नारायण फार्म हाउस है। कुछ दिन पहले यहां से हजारों रुपये के सामान चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस के हाथ वह सीसीटीवी फुटेज लग गई, जिसमें चोर कैद हो गए थे।इसके बाद से फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी।

लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सब को हैरान कर दिया। दरअसल, मंगलवार को आरोपी खुद ही चोरी किया हुआ सामान लेकर रालोद जिलाध्यक्ष के पास पहुंच गया। माफी मांगते हुए रोने लगा और बताया कि उसे अपने कर्मों का पछतावा है।

इसके बाद जब रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव ने इन सब का कारण पूछा तो आरोपी फफककर रोने लगा। गाजियाबाद के रहने वाले आरोपी ने कहा कि, बेरोजगारी के चलते उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। परिवार के लिए राशन के भी पैसे नहीं थे, ऐसे में उसने चोरी का रास्ता चुना। उसने कहा कि बाद में उसे अपनी गलती का पछतावा हुआ, इसलिए सामान लौटा दिया। आरोपी ने रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव से माफी के साथ नौकरी भी मांग ली। राहुल ने भी आरोपी के पश्चाताप को देखते हुए उसे अपने फार्म हाउस पर ही नौकरी पर रख लिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)