UP: दहेज को लेकर दिया 3 तलाक, पुलिस से शिकायत करने पर पत्‍नी को जिंदा जलाकर मार डाला

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर कथित तौर पर जला कर मार डाला। महिला को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित किया जाता था और हाल ही में पति ने तीन तलाक भी दे दिया था। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। वहीं पुलिस मामले को दहेज हत्या बता रही है। आरोपित पति और ससुर को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

दिल दहला देने वाली यह घटना श्रावस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां गदरा गांव में रहने वाले नफीस और उसकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ। इसके बाद मुंबई में काम करने वाले नफीस ने सईदा को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इसके बाद वह 15 अगस्त को गांव में वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने पुलिस ने उसकी शिकायत की है।


वहीं सईदा के पिता रमजान खान के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी 6 साल पहले की थी। पिता का कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करने लगे। कुछ दिन पहले उसने फोन पर ही उनकी बेटी को तीन तलाक दे दिया था। जिसकी शिकायत उनकी बेटी ने पुलिस में की थी। लेकिन पुलिसवालों ने उसकी शिकायत नहीं ली। बीती 15 अगस्त को नफीस गांव आया था।

शुक्रवार 16 अगस्त की दोपहर नफीस ने सईदा को मायके जाने के लिए बोल दिया। दोनों के बीच इसी बात पर झगड़ा हो गया। इसी दौरान वहां सईदा के सास-ससुर और अन्य लोग भी वहां आ गए। आरोप है कि दहेज के लिए सईदा को घर में बांधकर मारपीट की। इसके बाद मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

मृतका के पिता रमजान ने दहेज के लिए बेटी को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। श्रावस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि मृतका के पिता ने अपनी तहरीर में तीन तलाक का जिक्र नहीं किया है। यदि पिता की ओर से तीन तलाक जैसा मामला बताया जाए तो धारा बढ़ाई जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)