उत्तर कोरिया अमेरिका से संवाद या गतिरोध, दोनों के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

फियोंगयांग, 23 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ संवाद या गतिरोध दोनों के लिए तैयार है। विदेश मंत्री री योंग हो ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ की आलोचना करते हुए स्टेट न्यूज एजेंसी केसीएनए द्वारा प्रकाशित एक बयान में कहा, “अगर अमेरिका अभी भी प्रतिबंधों के साथ टकराव के बारे में सोचता है, तो यह उसकी गलती है।”

मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर अमेरिका उस रुख को जारी रखता है तो हम लंबे समय तक अमेरिका के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में बने रहेंगे।”


एफे न्यूज ने केसीएनए की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि री ने पोम्पियो द्वारा अमेरिकी मीडिया को दिए साक्षात्कार पर असंतोष व्यक्त किया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने अमेरिका के शीर्ष राजनयिक पर उत्तर कोरिया-अमेरिका वार्ता की संभावना को धूमिल करने का आरोप लगाया। इस दौरान री ने अमेरिका की वर्तमान विदेश नीति के बजाय अपने भविष्य की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को साकार करने में अधिक दिलचस्पी दिखाई।

फरवरी में हनोई में किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर सम्मेलन विफल होने के बाद से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता रुकी हुई है।


अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य युद्धाभ्यास के विरोध में उत्तर कोरिया छह मिसाइलों का परीक्षण कर टकराव बढ़ा चुका है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)