उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के शिकार लोगों को दिल्ली सरकार ने बांटा 38 लाख का मुआवजा

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के शिकार लोगों को दिल्ली सरकार ने बांटा 38 लाख का मुआवजा

 नई दिल्ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक गोपाल राय ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाके कबीर नगर और बाबरपुर में दंगा पीड़ितों से मुलाकात की। हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के दौरान राय ने उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले हफ्ते 3 दिन तक चली हिंसा के दौरान 46 लोगों की मौत हुई और 250 से ज्यादा लोग घायल हैं।

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इससे पहले, दिल्ली पुलिस पर निर्दोष लोगों को तंग करने का भी आरोप लगाया था। राय इस सिलसिले में पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव से भी मुलाकात कर चुके हैं।


हिंसाग्रस्त इलाकों में मदद पहुंचाए जाने के मसले पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “यहां 18 एसडीएम दिन में और चार एसडीएम रात में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। ये एसडीएम जरूरतमंद लोगों से मिलकर उन तक मदद पहुंचा रहे हैं।”

सिसोदिया के मुताबिक, सोमवार शाम तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा पीड़ितों को दिल्ली सरकार की ओर से 38 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।

दिल्ली सरकार ने हिंसा के कारण बेघर हुए लोगों के लिए श्रीराम कॉलोनी में भोजन वितरण शिविर लगाया है। वहीं हिंसा प्रभावित लोगों के लिए ईदगाह राहत शिविर में दिल्ली सरकार की ओर से राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। यहां छोटे बच्चों के लिए चिल्ड्रन कॉर्नर बनाया गया है, जहां डॉक्टर बच्चों को उपचार मुहैया करा रहे हैं।


इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 8 युवाओं ने अपने पूरे महीने का वेतन हिंसा में हताहत हुए लोगों के नाम कर दिया है। इन युवाओं में शामिल डॉ. दिनेश लखचौरा ने कहा, “हमने महिलाओं के लिए वस्त्र, बीमारों के लिए दवाइयां और बेघर हुए लोगों के लिए भोजन मुहैया कराने का निर्णय लिया है।”

गौरतलब है कि 24 से 26 फरवरी के बीच हुई उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दिल्ली के हिंसा में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ढाई सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने स्कूल अस्पताल नर्सिग होम जैसे संस्थानों को भी अपना निशाना बनाया।

हिंसा के बाद अब मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, कबीर नगर, करावल नगर, चांदबाग, बृजपुरी, यमुना विहार, गोकुलपुरी, भजनपुरा, सीलमपुर और मुस्तफाबाद समेत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के समूचे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस हिंसा फैलाने के आरोपियों और अब हिंसा को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)