वामपंथी छात्रों का समर्थन करने पर दीपिका पर बरसी स्मृति ईरानी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| वामपंथी छात्रों के समर्थन में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जहां कुछ लोगों का समर्थन मिला है, वहीं उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। दीपिका पर ताजा हमला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बोला है। दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को देर रात जेएनयू कैंपस का दौरा किया था और वह जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईशी घोष और अन्य छात्रों के साथ एकजुटता से खड़ी थीं। इन छात्रों पर रविवार को नकाबपोश लोगों ने हमला किया था, जो कथित रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता थे।

स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को वाम-समर्थक जेएनयूएसयू नेताओं के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहने और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने पर दीपिका की मंशा पर सवाल उठाया। दरअसल एबीवीपी ने भी उनके साथ मारपीट किए जाने की शिकायत की थी।


मंत्री ने कहा, “अगर दीपिका उन लोगों के साथ होना चाहती हैं, जो एक महिला की विचारधारा से असमत होने पर उसके प्राइवेट पार्ट में लाठी मारते हैं, तो ऐसा करना है उनका (दीपिका) अधिकार है। मैं इससे इनकार नहीं कर रही हूं।”

उन्होंने उनका राजनीतिक झुकाव 2011 से ज्ञात है।

हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में जेएनयू गई थीं। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक और बॉलीवुड गलियारों में दीपिका सुर्खियों में हैं। वहीं कई लोग इसे उनकी फिल्म छपाक से जोड़ रहे हैं, जो शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे रिव्यूज में फिल्म की तारीफ की जा रही है, जबकि कई लोग फिल्म के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)