वार्नर के लिए बनाई गई रणनीति चली नहीं : अजहर अली

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की टीम के कप्तान अजहर अली ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने टीम की साख पर बट्टा लगाया है और जिस बुरी तरह से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया है उससे बचने के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता। अजहर ने कहा, “आस्ट्रेलिया में जिस तरह से हम दो टेस्ट मैचों की सीरीज हारे उससे हमारी क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचा है और इसे स्वीकार करना मुश्किल है।”

अजहर ने कहा, “हम वहां सही तैयारियों और सकारात्मक मानसिकता के साथ गए थे इसलिए दो मैचों में पारियों की हार मंजूर नहीं और मैं इसके लिए कोई बहाना नहीं दे सकता।”


उन्होंने कहा, “हम नई गेंद से विकेट नहीं ले सके। हम बड़ी साझेदारियां नहीं कर सके, हमने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदला और डेविड वार्नर के खिलाफ हमारी जो रणनीति थो वो काम नहीं कर सकी क्योंकि उन्हें काउंटर अच्छे से किया।”

अजहर ने कहा कि उनकी टीम ने प्रतिबद्धता दिखाई, लेकिन यह धीरे-धीरे लय हासिल करने की बात है क्योंकि मेजबान टीम बेहद अच्छी थी।

उन्होंने कहा, “हमने टेस्ट के लिए युवा तेज गेंदबाजी आक्रमण चुना था और पहले मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। मुझे लगता है कि यह बताता है कि हमारी सोच सकारात्मक है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)