वायुसेना कर्मियों की हत्या मामले में जेकेएलएफ का पूर्व कमांडर मीर गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/श्रीनगर, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने श्रीनगर में 1990 में एक आतंकवादी हमले में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के चार कर्मियों की हत्या को लेकर जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व कमांडर जावेद अहमद मीर को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इस साल की शुरुआत में जारी किए गए गैर-जमानती वारंट के बाद मीर को 15 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।


सूत्र ने कहा कि सीबीआई अधिकारी ने मीर को उसके आवास से गिरफ्तार किया था और इसके बाद अगले दिन रिहा कर दिया गया।

इस साल मार्च में सीबीआई की एक याचिका पर कार्रवाई करते हुए जम्मू एवं कश्मीर हाई कोर्ट ने कुछ मामलों में कार्यवाही व रिट याचिकाओं को जम्मू शाखा में स्थानांतरित करने की अनुमति दी थी।

इन मामलों में चार आईएएफ कर्मियों की श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में 1990 में हत्या और 8 दिसंबर, 1989 को रुबैया सईद के अपहरण का मामला शामिल था। रुबैया सईद तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की छोटी बेटी हैं।


मीर, जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के साथ दोनों मामलों के आरोपियों में से एक है। यासीन मलिक इस समय कथित आतंकवादी फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)