वचन पूरा न करने वाला रावण समान : मप्र मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने इशारों-इशारों में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो वचन पूरा नहीं करता वह रावण समान है।

 राज्य सरकार के मंत्री वर्मा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, ‘जो वचन पूरा करता है वह राम जैसा और जो वचन पूरा नहीं करता वह रावण है।’


उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने चुनाव से पहले वचन दिए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है, किसानों की कर्ज माफी हो रही है, अन्य वचनों पर अमल हो रहा है, दूसरी ओर राम मंदिर, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये का वादा किया गया, मगर वह पूरा नहीं हुआ। एक तरफ कांग्रेस ने जहां वचन पूरे किए हैं, वहीं भाजपा ने कोई वचन पूरा नहीं किया।”

ज्ञात हो कि, राज्य में कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी सहित कई वादों के साथ चुनाव लड़ा था, चुनाव में जीत और सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया अपनाई व अन्य वादों के संदर्भ में भी फैसले लिए। भाजपा लगातार कांग्रेस पर किसानों को वास्तविक लाभ न देकर भ्रमित करने का आरोप लगाती आ रही है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)