एएफसी एशियन कप : इराक को हराकर क्वार्टर फाइनल में कतर

  • Follow Newsd Hindi On  

 अबु धाबी, 23 जनवरी (आईएएनएस)| इराक को हराकर कतर ने 2019 एएफसी एशियन कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में उसका सामना दक्षिण कोरिया की टीम से होगा।

 कतर ने इराक को 1-0 से हराया। अल-नाहयान स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम के लिए एकमात्र गोल डिफेंडर बासम अल-रावी ने किया था।


रावी ने यह गोल मैच के तय समय के समाप्त होने से केवल दो मिनट पहले किया था।

इस हार के कारण 2007 में एशियन कप खिताब जीतने वाली इराक की टीम को बाहर होना पड़ा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एशियन कप क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को जायद स्पोट्स सिटी स्टेडियम में कतर का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।


दक्षिण कोरिया ने लगातार सातवीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उसने बहरीन के खिलाफ खेले गए मैच में 2-1 से जीत हासिल कर अंतिम-8 में जगह बनाई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)