वेम्बले स्टेडियम नहीं खरीदेंगे शाहिद खान

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरिंथियंस ने मुख्य कोच जेर वेंतुरा को पद से हटाया

लंदन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| फुलहम फुटबाल क्लब के मालिक शाहिद खान ने फुटबाल महासंघ (एफए) से वेम्बले स्टेडियम खरीदने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम खरीदने की योजना में विभाजन होने के कारण खान ने यह फैसला लिया।

उल्लेखनीय है कि खान ने वेम्बले स्टेडियम को खरीदने के लिए एफए के सामने 60 करोड़ पाउंड का प्रस्ताव रखा था। इसमें एफए क्लब के आतिथ्य अधिकारों को अपने पास रखना चाहता था, जिसकी लागत करीब 25 से 30 करोड़ पाउंड थी।


एफए के प्रमुख मार्टिन ग्लेन ने अपने एक बयान में कहा, “यह कदम उम्मीद से अधिक विभाजनकारी था।” इसमें हालांकि, खान ने भविष्य में दावेदारी पेश करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।

खान के इस फैसले पर खेल मंत्री ट्रेसी क्रूच ने कहा कि वह इससे बेहद निराश हैं, क्योंकि यह प्रस्ताव स्टेडियम की पिच के रख-रखाव को बनाए रखने के हेतु वित्त पोषण के लिए एक बड़ा अवसर था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)