वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट से लिया संन्यास, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बनाया था ये अनोखा रिकॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट से लिया संन्यास, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बनाया था ये अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय राव ने भारत की तरफ से कुल 16 वनडे मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मई 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बासेटेर में खेला था।

आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले राव ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेली उसमें केवल 218 रन ही बना पाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। राव ने श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। इसी मैच में सुरेश रैना का भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ था।


डोपिंग नियमों के उल्लंघन के चलते BCCI ने पृथ्वी शॉ पर लगाया 8 महीने का बैन

उन्होंने 121 प्रथम श्रेणी मैचों में 7081 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, वह आईपीएल में 2008 से 2014 तक डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी खेले। पिछले साल उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा था और अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना में शामिल हुए थे।

भारत का पहला ‘सुपर सब’ खिलाड़ी

वेणुगोपाल राव के नाम भारत का पहला ‘सुपर सब’ खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल, 2005 में आईसीसी द्वारा एक नया नियम लागू किया गया था। इसके तहत एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी या 12वें खिलाड़ी को सुपर सब चुना जाता था, जिसे मैच की दूसरी पारी के दौरान प्लेइंग इलेवन के किसी एक खिलाड़ी के साथ बदला जा सकता था। हालाँकि, बाद में इस नियम को लेकर हुए विवाद के कारण इस नियम को हटा दिया गया।


(इनपुट: आईएएनएस)


बेटी की बीमारी ने माइकल क्लार्क को बनाया क्रिकेटर से व्यवसायी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)