विभिन्न परिस्थितियों में ढलना सीख रहीं हैं लड़कियां : फुटबाल यू-17 कोच

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)| भारतीय बालिका अंडर-17 फुटबाल टीम के मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने कहा है कि टीम की खिलाड़ी अलग-अलग हालात और मैच परिस्थतियों से तालमेल बिठाना सीख रही हैं। कोच ने यह बात हांगकांग में सिटिजन एथलेटिक एसोसिएशन (एए) के साथ गुरुवार को होने वाले मैच से एक दिन पहले बुधवार को कही।

भारत ने इस दौरे पर अभी तक हांगकांग की अंडर-23 टीम और ताई पो एफसी को 5-1 और 4-0 से मात दी है।


कोच ने कहा, “जब आप काफी मेहनत करते हैं तो सकारात्मक परिणाम निकालना अच्छा होता है। हम टीम में नया सिस्टम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी कोशिश मौके ज्यादा बनाने और उन्हें गोल में तब्दील करने की है। यह स्कोरलाइन की बात नहीं है बल्कि मायने यह रखता है कि खिलाड़ी किस तरह से खेल को समझ रही हैं।”

कोच ने कहा, “टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। यह सिर्फ यहां से मिलने वाले अनुभव लेने की बात है। मुझे लगता है कि आने वाले समय में यह टीम एक अच्छी टीम बनकर उभरेगी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)