विदेश मंत्रालय पंजाब की 2 महिलाओं की वापसी सुनिश्चित करे : आप

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 14 जून (आईएएनएस)| पंजाब के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वे ऑस्ट्रेलिया और कुवैत में फंसी दो पंजाबी महिलाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।

 एक जारी बयान में विधायक कुलतार सिंह संधवान और जय किशन सिंह सिंह रोरी ने नई दिल्ली में अवर सचिव जीडी पांडे और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और महिलाओं की रिहाई के बावत उनसे आग्रह किया।


आप नेताओं ने कहा कि राज्य के युवा लड़के और लड़कियां राज्य और केंद्र सरकारों की गलत नीतियों के कारण विदेश जाने का पसंद कर रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि बेईमान ट्रैवल एजेंट राज्य में नापाक व्यापार चला रहे हैं।

संधवान ने मांग की कि जब उन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात हो जो निर्दोष युवाओं को फंसाने के लिए फर्जी वीजा की व्यवस्था करके उनके व्यवसाय का प्रबंधन कर रहे हैं, तो सरकार को चाहिए कि वह उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)