विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र में मतगणना शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना गुरुवार को शुरू हो गई है। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि कई विधानसभाओं के रुझान लगभग एक घंटे के बाद पता चलेंगे।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी – शिवसेना और विपक्षी कांग्रेस – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य मुकाबले में होने के साथ-साथ राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अगाड़ी, असदुद्दीन ओवैसी की मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी यहां चुनाव लड़ रही हैं।


प्रदेश भर में दो लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया 25,000 से ज्यादा चुनाव अधिकारियों ने मतगणना शुरू कर दी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)