विख्यात अमेरिकी पेरेंटिंग एक्सपर्ट किम पायने भारतीय अभिभावकों को देंगे खास टिप्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। विख्यात अमेरिकन पेरेंटिंग एक्सपर्ट और बेस्ट सेलिंग किताब सिंपलिसिटी पेरेंटिंग के लेखक किम जॉन पायने के साथ साझेदारी में द हेरिटेज ग्रुप ऑफ स्कूल्स भारतीय माता-पिता एवं अभिभावकों के लिए 12 फरवरी को एक सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। इसका विषय माइंडफुल पेरेंटिंग फॉर ट्रबल्ड टाइम्स होगा।

किम पायने एक प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक होने के साथ ही एक परामर्शदाता और 200 से अधिक उत्तर अमेरिकी स्वतंत्र और सार्वजनिक स्कूलों के प्रशिक्षक एवं 27 वर्षों से एक निजी परिवार परामर्शदाता भी हैं। वह अब भारत में होने जा रहे सत्र का हिस्सा बनेंगे, जिससे भारतीय माता-पिता को भी उन्हें सुनने का मौका मिल सकेगा। वह सेंटर फॉर कॉन्शियस पेरेंटिंग नामक एक नए पेरेंटिंग फोरम के शुभारंभ का हिस्सा होंगे। इस दौरान वह माता-पिता को अपने बच्चों की शैक्षिक और विकासात्मक आवश्यकताओं के प्रति अधिक जागरूक होने को लेकर विशेष सलाह और टिप्स देंगे, जो उन्हें जागरूक होने में सक्षम बनाएगा।


वेबिनार शाम छह बजे से शुरू होगा और इसमें किम पायने के नेतृत्व में एक सत्र शामिल होगा। इसके साथ ही किम पायने, द हेरिटेज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक विष्णु कार्तिक और सह-संस्थापक मनीत जैन के साथ एक पैनल डिस्कशन भी होगा।

द हेरिटेज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सह-संस्थापक मनीत जैन ने कहा, बच्चों को उनकी उच्चतम क्षमता प्राप्त करने में मदद करने के लिए हमारा विजन उन माता-पिता की अनुपस्थिति में पूरा नहीं किया जा सकता है, जो उच्च स्तर की चेतना और जागरूकता के लिए खुद को ऊपर उठाना चाहते हैं। हम ऐसे माता-पिता का एक समुदाय (कम्युनिटी) बनाना चाहते हैं, जो अपने जीवन के हर चरण में भावनात्मक और बौद्धिक रूप से बच्चों का समर्थन करने में सक्षम हों और प्रासंगिक प्रश्न भी पूछें और इसके साथ ही अधिक उद्देश्यपूर्ण और दूरदर्शी शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा, हमें लगता है कि माता-पिता के लिए एक ऐसे मंच की जरूरत है, जो स्कूल जाने वाले बच्चों की शैक्षिक और विकासात्मक आवश्यकताओं पर नवीनतम, विश्वसनीय शोध-आधारित इनपुट प्रदान कर सके और साथ ही साथ पेरेंटिंग के विभिन्न पहलुओं पर अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय विशेषज्ञों के साथ बातचीत के लिए एक जगह मुहैया करा सके। हम माता-पिता को उनके बच्चों के लिए बेहतर निर्णय लेने के लिए उतना ही सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं, जितना हम बेहतर विकल्प के लिए छात्रों को सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं।


सत्र के बारे में पूछे जाने पर, किम पायने ने कहा, मैं पहली बार भारत में माता-पिता के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं और साथ ही द हेरिटेज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के साथ साझेदारी करने को लेकर भी उत्साहित हूं।

सेंटर फॉर कॉन्शियस पेरेंटिंग में स्कूली बच्चों की कॉलेज जाने से पहले तैयारी को लेकर भी सत्र आयोजित किए जाएंगे। बच्चों की सामाजिक-भावनात्मक स्वास्थ्य के अलावा उनकी शारीरिक फिटनेस और पोषण जैसे प्रासंगिक विषयों की एक सीरीज के साथ विशेषज्ञ सत्र आयोजित होंगे। इस दौरान कार्यशालाओं का आयोजन होगा और पैनल चर्चाएं होंगी। इस मंच के जरिए अभिभावकों को विचार-विमर्श करने और चर्चा मंचों एवं ब्लॉगों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।

इंटरनेट के माध्यम से एचटीटीपी किमपायनेसेशन के साथ इस सत्र से ऑनलाइन भी जुड़ा जा सकेगा।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)