WhatsApp में आया नया फीचर, बंद कर सकेंगे विडियो की आवाज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (Whatsapp) नया फीचर लेकर आया है। वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही किसी कॉन्टैक्ट को विडियो भेजने से पहले, उस विडियो को म्यूट कर सकेंगे। यानी, वॉट्सऐप यूजर्स (Whatsapp users)  भेजे जाने वाले विडियो की आवाज अपनी तरफ से बंद कर सकेंगे। लंबे समय से वॉट्सऐप के इस धांसू फीचर का इंतजार किया जा रहा था। WhatsApp का यह नया फीचर बहुत काम का है और विडियो शेयर करते वक्त उपयोगी होगा।

वॉट्सऐप ने शुरू किया नए फीचर का रिलीज

वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने नया Mute Video (म्यूट विडियो) फीचर रिलीज करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, वॉट्सऐप का यह नया फीचर सभी Android बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए यह नया फीचर अगले कुछ घंटों में आ जाएगा।


इस नए फीचर के लिए यूजर्स (Whatsapp users) को लेटेस्ट वॉट्सऐप अपडेट करना होगा, जो कि 2.21.3.13 beta अपडेट है। वॉट्सऐप अपने इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर सकता है। हालांकि, अभी वॉट्सऐप की तरफ से इस फीचर को लेकर कुछ भी ऑफिशियल डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।

विडियो म्यूट करने के लिए स्पीकर आइकन पर करना होगा टैप

WABetainfo की साइट में यूजर्स को beta अपडेट करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, यह फीचर WhatsApp का पिछला वर्जन इस्तेमाल करने वाले बीटा टेस्टर्स को भी दिख सकता है। वॉट्सऐप का Mute Video फीचर, एडिट विडियो ऑप्शन के करीब होगा। लीक सामने आने के कई महीने बाद यह नया फीचर बीटा टेस्टर्स रिलीज किया गया है।

नवंबर 2020 में इस फीचर का लीक सामने आया था, एक स्क्रीनशॉट में विडियो की ड्यूरेशन और फाइल साइज के बगल में ही स्पीकर का आइकन दिया गया था। विडियो म्यूट करने के लिए यूजर्स को उसे किसी को भेजने से पहले केवल स्पीकर आइकन पर टैप करना होगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)