मुंगेर में फिर भड़की हिंसा, SP कार्यालय में की तोड़फोड़, पुलिस की गाड़ी फूंकी

  • Follow Newsd Hindi On  
Violence erupted again in Munger

मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। इस घटना के बाद से पुलिस और सरकार से नाराज लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद अब लोगों ने उग्र रास्ता अपना लिया है।

सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को निलंबित करने सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस बर्बरता के विरोध में आज मुंगेर के युवाओं का आक्रोश सड़कों पर उतर आया है।


आज सुबह ही मुंगेर के लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास में तोड़फोड़ की। इस दौरान कई गाड़ियों में आग भी लगा दी गई और थाने पर पथराव भी किया गया। मुंगेर में हुई इस घटना के बाद से इलाके की स्थिति सामान्य नहीं रह गई है।

मुंगेर में अभी भी माहौल काफी तनावपूर्ण नज़र आ रहा है।  आपको बता दें कि मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज की घटना हुई थी इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की जान भी चली गई थी जबकि चार अन्य लोगों को गोली लगने की बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई थी।

मुंगेर के लोगों ने फायरिंग का आरोप पुलिस पर लगाया है और लगातार वहां की एसपी लिपि सिंह (Lipi Singh) को हटाने की मांग कर रहे हैं। मुंगेर में हुई इस घटना के बाद से बिहार (Bihar) की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है और विपक्ष ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया है।


बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के साथ ही उच्च न्यायालय के किसी रिटायर्ड जस्टिस से पूरे घटना की जांच की मांग की थी। वहीं इस मुद्दे को चिराग पासवान भी लगातार उठा रहे हैं और सरकार को घरेने की कोशिश कर रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)