विश्र्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप से बाहर हुई जोशना चिनप्पा

  • Follow Newsd Hindi On  

काहिरा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिन्नप्पा यहां जारी पीएसए वुमेन्स वर्ल्ड स्क्वॉश चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं। चिनप्पा को प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 मिस्र की नूर एल शेरबिनी ने 3-0 से करारी शिकस्त दी।

मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन नूर ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चिनप्पा को 11-5, 11-3, 11-6 के बड़े अंतर से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।


मिस्र के खिलाड़ी के खिलाफ चिनप्पा की यह लगातार दूसरी हार है।

तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन नूर ने सोमवार को हुए मुकाबले की दमदार शुरुआत की और पहले दो गेम को आसानी से जीतते हुए बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे गेम में वापसी का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

नूर ने यह मुकाबला केवल 21 मिनट में अपने नाम कर लिया।


‘पीएसएवर्ल्डटूर डॉट कॉम’ ने 23 वर्षीय नूर के हवाले से बताया, “जोशना इस सीजन की शुरुआत से फॉर्म में है। मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं और यह मेरा पहला टूर्नामेंट है इसलिए मैं ज्यादा मैच खेलकर लय में चाहती हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं 3-0 से जीत दर्ज करने में कमयाब रही।”

जोशना वर्ल्ड रैंकिंग में फिलहाल, 12वें पायदान पर काबिज है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)