विश्व चैम्पियनशिप में पदक प्ररेणा का काम करेगा : बजरंग पुनिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि वह विश्व चैम्पियन में जीते कांस्य पदक को अपनी जीत नहीं मान रहे हैं बल्कि इस पदक को वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्ररेणा के तौर पर उपयोग में लेंगे। बजरंग ने शनिवार को ट्वीट किया, “कुछ हार ऐसी सीख देती हैं, जो जीतने पर शायद कभी न मिले।

इस कांस्य पदक को जीत न मानकर मैं आने वाली चुनौतियों के लिए इसे एक स्मारक बनाकर प्रेरित होता रहूंगा। जय हिन्द, जय भारत।”


बजंरग ने शुक्रवार को मंगोलिया के तुल्गा ओचिर को 65 किलोग्राम भारवर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में 8-7 से मात देते हुए जीत हासिल की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)