विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : सुमित मलिक प्रतियोगिता से बाहर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नूर सुल्तान (कजाकिस्तान), 20 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के पहलवान सुमित मलिक यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सुमित को पुरुषों के 125 किग्रा वर्ग में दो बार के यूरोपीय चैम्पियन हंगरी के डेनिल लिगेटी से मात मिली थी। हार झेलने बावजूद सुमित को रेपचेज दौर में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन लिगेटी फाइनल में पहुंचने से पहले ही हार गए और भारतीय खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।
 

लिगेटी को प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के खासानबोय राखिमोव ने 5-0 से पराजित किया। इससे पहले, हंगरी के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुमित को आसानी से 2-0 से हराया था।


दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार और करण मोर अभी प्रतियोगिता में बने हुए हैं। उनके रेपचेज राउंड पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)