वित्त मंत्री ने चिदंबरम पर निशाना साधा, कहा, बजट पारदर्शी है

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। बजटीय आंकड़ों में पारदर्शिता नहीं होने के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार का बजट स्पष्ट और पारदर्शी है। साथ ही उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि बजटीय आंकड़े यूपीए शासन के दौरान संदेहास्पद थे।

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि इस साल के बजट में प्रमुख आंकड़े संदिग्ध हैं।


केंद्रीय बजट 2021-22 की बहस पर अपने जवाब में, सीतारमण ने कहा, आपको बजट के रूप में जो मिलता है, वह इसी में मिलता है। कार्पेट के नीचे से कुछ भी पुश नहीं किया जाता।

उन्होंने 2007-08 के बजट में कुछ ऐसे उदाहरणों पर प्रकाश डाला, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि ये आंकड़े संदिग्ध थे।

वित्त मंत्री ने साथ ही उन दावों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है कि सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों के लिए काम करती है।


मनरेगा योजना और पीएमएवाई सहित कई योजनाओं को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि इन सभी सरकारी पहलों का लक्ष्य अमीरों के बजाय गरीबों के लिए है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)