वृंदा करात की शिकायत पर पुलिस से रिपोर्ट तलब

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| यहां की एक अदालत ने बुधवार को सिटी पुलिस को मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता वृंदा करात की भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत पर स्थिति रपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। दरअसल करात ने दोनों नेताओं के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्य महानगर दंडाधिकारी विशाल पाहुजा 11 फरवरी को दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल रिपोर्ट पर विचार करेंगे।

ठाकुर ने दिल्ली के रिठाला क्षेत्र में रैली के संबोधन के दौरान भड़काऊ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “देश के गद्दारों को, गोली मारो .. को।”


वर्मा ने कथित रूप से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में 500 सरकारी संपत्तियों पर मस्जिदों और श्मशानों का निर्माण किया गया है, जिसमें अस्पताल और स्कूल भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि ये अवैध निर्माण जिन क्षेत्रों में हुए हैं, वह दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड और कई अन्य सरकारी एजेंसियों की जमीन है।

ठाकुर और वर्मा पर चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार पर क्रमश: 72 और 96 घंटे की पाबंदी लगाई गई थी।


करात ने दोनों नेताओं पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, विश्वास तोड़ने और आपराधिक धमकी देने को लेकर शिकायत दर्ज कराया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)